Jaunpur News : जनता की शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी : डीएम | Naya Savera Network



नया सवेरा नेटवर्क

 बदलापुर में समाधान दिवस का आयोजन

जौनपुर। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कोतवाली बदलापुर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण को निर्देशित किया। डीएम ने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। डीएम ने होली पर्व और रमजान माह के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिया और सभी से अपील की गई कि आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ आगामी त्योहार मनाएं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बदलापुर योगिता सिंह, राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।


*1 ₹ सस्ता-1₹ सस्ता | इंडियन ऑयल (Indian Oil) | पायें अब मार्केट से 1₹ सस्ता पेट्रोल व डीजल | 200 Rs. के ऊपर पेट्रोल एवं 1000 Rs.के ऊपर डीजल की खरीद पर 15 का डिस्काउंट|  प्रभा फिलिंग स्टेशन सुन्दर नगर- जौनपुर  | Naya Savera Network*
Ad





नया सबेरा का चैनल JOIN करें