Jaunpur News : तहसील दिवस पर लगाए जाएं हेल्थ कैम्प : डीएम | Naya Savera Network
- कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों का नियमित हो चेकअप
- डीएम ने ली जिला आयुष समिति की बैठक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं संपन्न हुई। डीएम द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पीएचसी तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर संबंधित डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील दिवस पर आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी चिकित्सा से संबंधित कैंप भी लगाया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आयुर्वेदिक, यूनानी तथा होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा नियमित अंतराल पर कराई जाए।
सिकरारा में निर्माणाधीन एकीकृत आयुष चिकित्सालय के निर्माण प्रगति की समीक्षा भी की। समिति द्वारा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जर्जर आयुर्वेद एवं होम्योपैथ चिकित्सालय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया जाए। जनपद में प्राप्त भूमि को चिकित्सालय के नाम हस्तांतरित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत संबंधी समस्या के निराकरण के लिए एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आशा एनएम को सप्ताह में 2 दिवस कार्य के लिए संबद्ध किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया। जिला आयुष समिति द्वारा चिकित्सालयों के क्रियान्वयन के लिए उचित निर्णय भी लिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. कमल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह, डॉ. मनीशॉ अवस्थी जिला होम्योपैथिक अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आयुष धर्मेंद्र कुमार सिंह एवं आयुर्वेद होम्योपैथिक व यूनानी के चिकित्सा अधिकारी एवं कार्यालय सहायक दीपक श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News