Jaunpur News : धर्मापुर में हुई ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता | Naya Savera Network

Jaunpur News : धर्मापुर में हुई ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता | Naya Savera Network
फैज अंसारी

गौराबादशाहपुर, जौनपुर। नेहरू युवा केंद्र जौनपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में विकास खंड धर्मापुर के मालती देवी इंटर कालेज सरैया मोड़ के परिसर में बुधवार को ब्लाक स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न खेल प्रतियोगितायें हुईं। 400 मीटर दौड़ में सौरभ यादव प्रथम, अंश यादव द्वितीय और अमित निषाद तृतीय रहे। वालीबाल में मालती देवी इंटर कालेज की टीम प्रथम वह बजरंग स्पोर्ट उपविजेता रही। कबड्डी में स्मार्ट प्लेयर विजेता और क्रांति एमडी उपविजेता। कुश्ती में उमाशंकर प्रथम, शुभम निषाद द्वितीय। उज्जवल निषाद तृतीय।साइकिल स्लो रेस में रिया यादव प्रथम, प्रियांशी यादव द्वितीय शिवांगी गिरी तृतीय। बैडमिंटन में दीपाली यादव प्रथम, सबा द्वितीय, रिया गौतम तृतीय रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्रबंधक मखंचू प्रजापति ने की। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान राममूरत यादव और विशिष्ट अतिथि विनय यादव रहे। रेफरी की भूमिका में राजीव यादव, हरेंद्र यादव, इंद्राज यादव, संजय मौर्या रहे। इस मौके पर नन्हकू प्रजापति, साधना, प्रमोद यादव सुनील यादव, रोशनी, खुशबू विश्वकर्मा, राहुल, रंजना, माया, रागिनी प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे। नेहरू युवा मंडल केराकत के अध्यक्ष रामसिंह यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें