Jaunpur News : किसान विरोधी सरकार के खिलाफ होगी आर-पार की होगी लड़ाई | Naya Savera Network
- विभिन्न मांगों को लेकर किसान संयुक्त मोर्चा ने प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. आशीष मित्तल ने कहा कि किसान विरोधी सरकार के खिलाफ अब आर-पार की लड़ाई होगी क्योंकि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों, नौजवानों, मजदूरों का हक अधिकार छीन कर समाप्त करना चाह रही है। शुक्रवार को संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले विभिन्न किसान संगठनों द्वारा किसानों से संबंधित विभिन्न मांगों व समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने किए गए प्रदर्शन को वह सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. मित्तल ने कहा कि मोदी सरकार अपने खास उद्योगपति अडानी-अंबानी के लाखों करोड़ रुपए के कर्ज को माफ कर दिया, लेकिन किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। आज भी गांव के गरीब, मजदूर, किसानों से बिजली बिल मनमाने ढंग से भेजकर विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं। प्रदर्शन में शामिल केराकत तहसील के ग्राम अमिहित, सुरैला, मुर्की, कुंडी, सरकी सहित कई गांव से आयीं सैकड़ों महिलाओं की शिकायत थी कि एक घर में एक मीटर लगाकर डबल कनेक्शन लगा कर मनमाने ढंग से विद्युत बिल भेज दिया गया है। कहीं कनेक्शन वर्ष 2023 में लगाया गया है लेकिन बिल वर्ष 2018 से बकाया बिल भेजा गया है। 19 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्य पाल को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती को दिया। प्रदर्शन करने वालों में संयुक्त किसान मोर्चा के कामरेड बचाऊ राम, नमः नाथ शर्मा एडवोकेट, रामयश यादव, ऋषभ यादव, रमेश यादव, जनार्दन चौहान, कैलाश राम, लाल चंद, लखई राम, रत्नेश कुमार, संग्राम, हीरा लाल, सविता देवी, रेखा देवी, सीमा, रीता, मंजू देवी, संध्या, तिलचंद आदि शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News