Jaunpur News : 22 घंटे तक गुल रही 150 गांवों की बत्ती | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। विद्युत उपकेंद्र से शाहगंज को जोड़ने वाली 33 के वीए लाइन में चिरैया मोड़ के पास शाहगंज अयोध्या रेल खण्ड के नीचे लगी केबल के किट में ब्लास्ट होने से विद्युत आपूर्ति गुरुवार देर रात ठप हो गई जिसके चलते सुइथाकला उपकेंद्र से पोषित चारों फीडरों अर्शिया, अमारी, विश्वबैंक और डेहरी के अन्तर्गत आने वाले 150 गांवों में गुरुवार रात से बिजली गुल है। सप्लाई ठप होने के बाद से ही बिजली कर्मचारी फाल्ट खोजते रहे, शुक्रवार दोपहर तक उन्हें फाल्ट ही नहीं मिल पाया। दोपहर बाद जब पता चला कि किट में ब्लास्ट हुआ है तब जाकर किट बदलने का काम शुरू हुआ और देर रात तक विद्युत सप्लाई बहाल हो सकी। लगभग 22 घण्टे से बिजली न मिलने कारण लोगों को दिक्कत इस कदर है कि बिजली से जुड़े हुए हर काम ठप पड़ गए। यहां तक की मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे।