Jaunpur News : जानिए कहां लगने जा रहा रोजगार मेला, मिलेंगी नौकरियां | Naya Savera Network

jaunpur-news-know-employment-fair-going-held-jobs-will-available Jaunpur News : जानिए कहां लगने जा रहा रोजगार मेला, मिलेंगी नौकरियां | Naya Savera Net

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिला सेवा योजना अधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा एवं निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उ.प्र. के निर्देश के क्रम में जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर के संयुक्त तत्वाधान में 11 मार्च को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई परिसर सिद्दीकपुर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है जिसमें निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियां महादेव हनुमान विजय प्लेसमेंट सर्विस, निमसन हर्बल प्रा.लि., जे.पी.वी.एम. प्रा.लि., चैतन्य फिन क्रेडिट प्रा.लि., वर्टो बिजसर्व ग्लोबल सॉल्यशंस प्रा.लि., एल.टी. कस्ट्रंक्शन स्क्रील ट्रेनिंग संस्थान आदि के द्वारा पदवार ट्रेड उत्कर्ष बैंक, सुपरवाईजर असिस्ट्रेन्ट मैनेजर, सुजरवाईजर, स्ट्रेर कीपर, कस्टमर ऑफिस, पैकर, कंस्ट्रक्शन टेक्निकल पदों पर रोजगार मेलें में प्रतिभागी अभ्यर्थियों की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टर, आईटीआई एवं स्नातक उत्तीर्ण एवं आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के अभ्यर्थियों को भर्ती करेंगी।

 रोजगार मेलें में अभ्यर्थी अपने योग्यतानुसार प्रतिभाग करते हुए विभिन्न पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। जिला सेवायोजन अधिकारी जय प्रकाश पासवान ने बताया कि रोजगार मेला में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति आईडी प्रुफ सहित एवं वेब पोर्टल https://rojgaarsangam.up.gov.in पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण उपरांत आवेदन करते हुए, रोजगार मेले में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करें।





*➡️ New batch start from 1st MARCH 📔 🅰️🆚 ACADEMY 📚 Director:- ASHISH SINGH Mob. 7007143457  📚 VAIBHAV SIR Mob. 7007899570 📚 SARVESH SIR Mob. 8881930398 📚 VIVEK SIR Mob.: 8887685963 📍Geeta Gyan Mandir, Muradganj, (Behind Suhag Palace), Naiganj, Jaunpur *
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें