Jaunpur News : 25 मार्च तक होगा खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि माह मार्च 2025 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 11 से 25 मार्च के मध्य किया जायेगा। विकास खण्ड धर्मापुर, मुफ्तीगंज, केराकत, करंजाकला, शाहगंज, सुईथाकला, खुटहन एवं डोभी (ग्राम पंचायत बरौटी व बलरामपुर को छोड़कर) में प्रचलित समस्त अन्त्योदय राशनकार्डो पर कुल 35 किग्रा. खाद्यान्न (गेहूं, चावल व बाजरा) का वितरण, वितरण स्केल के अनुरूप किया जायेगा। उपरोक्त विकास खण्डों के अतिरिक्त जनपद के अन्य विकास खण्डों में प्रचलित अन्त्योदय राशनकार्डों पर कुल 35 किग्रा. खाद्यान्न (गेहूं तथा चावल) का वितरण किया जायेगा।
अन्त्योदय राशनकार्डधारकों को त्रैमास जनवरी, फरवरी व मार्च के सापेक्ष 3 किग्रा. चीनी प्रति कार्ड रू. 18 प्रति किग्रा. की दर से वितरण सुनिश्चित कराया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी के सम्बन्ध में पोर्टिबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। पात्र गृहस्थी राशनकार्डो पर कुल 5 किग्रा. खाद्यान्न (गेहूं तथा चावल) प्रति यूनिट की दर से निःशुल्क वितरण किया जायेगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे।