Jaunpur News: इफ़्तार पार्टी से बढ़ता है भाईचारा : एजाज हाशमी | Naya Sabera Network
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी द मर्सी क्लब के प्रांतीय चेयरमैन एजाज अहमद हाशमी ने गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश करते हुए अपने आवास पर रोजा इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया। मुख्य रूप से डॉ. प्रदीप कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ ने सभी रोजेदारों के ऊपर गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा करके सभी नमाजियों को इत्र लगाकर सम्मानित करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम इस इफ़्तार पार्टी में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि हिन्दू और मुसलमान दोनों इस देश की आंखें हैं, हम लोगों को सभी समुदाय के लोगों का सम्मान करना चाहिए और रोजेदारों के साथ मिलकर देश की अमन, चैन और तरक्की के लिए दुआ मांगी। कहा कि क्षेत्र के लिए एजाज जी अनमोल रत्न है, ये समाजसेवा के प्रति हमेशा समर्पित रहते है। मो. साजिद अंसारी प्रांतीय प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने कहा कि इफ़्तार पार्टी, होली मिलन समारोह आदि से आपसी सदभाव और भाईचारे का पैगाम देता है। आपसी भाईचारा कायम करता है। आयोजक एजाज अहमद हाशमी ने कहा कि हम हमेशा पुरानी परम्पराओं का पालन करते हुए सभी समुदाय के त्यौहारों को परम्परागत तरीके से मनाएंगे। इस अवसर पर अंजुमन के अध्यक्ष मो. इमरान, द मर्सी क्लब के प्रांतीय सदस्य रतन लाल मौर्या, मीरु अहमद, डा. वंशराज आनन्द, शीतला प्रसाद यादव, इकराम, गयासुद्दीन, काजू, भुल्लन भारती, प्रदीप, राजेंद्र, संदीप, मेराज खान, हाफिज आजाद के आलावा सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : शांति पूर्वक अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज
![]() |
विज्ञापन |