Jaunpur News: शांति पूर्वक अदा हुई अलविदा जुमे की नमाज | Naya Sabera Network

Jaunpur News: Alvida Jumme ki Namaz was performed peacefully | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले में अलविदा जुमे की नमाज शांतिपूर्वक ढंग से अदा हुई। इस दौरान जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतेजाम किए थे। प्रमुख मस्जिदों का जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के साथ निरीक्षण किया। अधिकारीद्वय ने पुलिस बल के साथ शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर, मस्जिदों पर लगी ड्यूटी को चेक किया गया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। डीएम, एसपी ने आमजनमानस से संवाद कर आपसी प्रेम, सौहार्द बनाए रखने के लिए अपील की।

इसे भी पढ़ें : जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया तो पीढ़ियां भुगतेंगी : शालिनी चौरसिया

शहर के सभी बड़ी मस्जिदों और मोहल्ले की छोटी मस्जिदों में भी नमाज सकुशल शांतिपूर्वक माहौल में अदा की गई। अहमद खा मंडी की जामा मस्जिद में अलविदा की जुमा की नमाज हुई। हाफिज अब्दुल हक हाशमी ने नमाज पढ़ाते हुए कहा कि शाही ईदगाह में ईद की नमाज चन्द्र दर्शन के बाद ईद के दिन अल्हाज मौलाना अब्दुल जाहिर सिद्दीकी अदा कराएंगे। नमाज ठीक सुबह 9:15 बजे नमाज अदा होगी। मुल्क की तरक्की के लिए दुआ की गई। इस मौके पर मुख्य रूप से संरक्षक निजामुल हक खान, मुशीर आलम खान, रियाज़ुल हक खान, आले खान, इकबाल खान, अनीस अंसारी, अरशद अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

*RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Enjoy a Variety of Activities, Entertainment, & Celebrate Special Occasions with Delicious Indian, South Indian, Italion, North Indian Chinese Dishes, Mocktails, & More | Swimming Pool & Open Garden, Outdoor Garden With Umbrella For Dining, Delicious Food & Luxurious Style| Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें