Jaunpur News: जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया तो पीढ़ियां भुगतेंगी : शालिनी चौरसिया | Naya Sabera Network

गंगा स्वच्छता पखवाड़ा: जागरूकता एवं रचनात्मकता का अद्भुत संगम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नमामि गंगे कार्यक्रम एवं जिला गंगा समिति के सहयोग से मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर विविध जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा प्रातः 8:30 बजे विसर्जन घाट की सफाई से हुई। इस अभियान में छात्रों ने घाटों, नदियों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पश्चात कॉलेज परिसर में रंगोली, निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से गंगा स्वच्छता के महत्व को दर्शाया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय वन अधिकारी शालिनी चौरसिया ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि पृथ्वी का 75% भाग जल से घिरा है, फिर भी पीने योग्य जल की मात्रा बहुत सीमित है। यदि हमने जल संरक्षण पर अभी ध्यान नहीं दिया, तो आने वाली पीढ़ियों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Jaunpur News: If attention is not paid to water conservation then generations will suffer: Shalini Chaurasia | Naya Sabera Network

भारत की सांस्कृतिक धरोहर हैं गंगा

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खां ने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि गंगा केवल एक नदी नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक धरोहर हैं। जल संसाधनों के अंधाधुंध दोहन से भविष्य में गंभीर संकट उत्पन्न हो सकता है, अतः हमें जल संरक्षण की दिशा में सार्थक प्रयास करने चाहिए। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वैशाली गुप्ता, द्वितीय स्थान रिचा त्रिवेदी और तृतीय स्थान सुजीत प्रजापति, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रीति राव, द्वितीय स्थान रोहिनी मौर्य और तृतीय स्थान उजाला प्रजापति को मिला। स्वच्छता शपथ के साथ हस्ताक्षर कैंपेन में हिस्सा भी लिया।

कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी सोनाली सिंह, सहायक क्षेत्र अधिकारी देवेश कुमार सिंह, वन दरोगा राजेंद्र प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। संचालन डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव ने किया, जबकि एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. निलेश कुमार सिंह, डॉ. अमित कुमार, अहमद अब्बास, राजन पांडे एवं अंशुमान शाह सहित कई स्वयंसेवकों ने आयोजन को सफल बनाया। 'स्वच्छ गंगा – स्वस्थ भविष्य' के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने गंगा स्वच्छता की शपथ ली।

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें