श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर में उगादि व चैत्र नवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। श्री भाग्यलक्ष्मी मंदिर, चारमीनार, हैदराबाद में विक्रम संवत 2082 उगादि नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। 30 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक घट स्थापना और माता रानी का अलंकार करने के साथ ही दरबार की विशेष फूलों से सजावट की जाएगी। प्रथम दर्शन प्रातः 7 बजे आरती से आरंभ होंगे। मंदिर की ट्रस्टी सुश्री शशिकला ने बताया कि 30 मार्च को घट स्थापना होगी। शनिवार 5 अप्रैल अष्टमी को (श्री लक्ष्मी प्राप्ति हवन) सुबह 7:01 से दोपहर 12:01 तक होगा। इस दौरान माता रानी के मोहिनी रूप और छप्पन भोग दर्शन होगा। 31 मार्च से 4 अप्रैल तक मन भाग्य लक्ष्मी का विशेष अलंकार किया जाएगा। रविवार 6 अप्रैल को नवमी पालकी सेवा और भाग्य शोभा यात्रा 5:00 बजे शाम से रात 9 बजे तक आयोजन किया गया है।
विज्ञापन |