Jaunpur News: गंगा जमुनी तहज़ीब की मिसाल बनी दावते इफ़्तार, मुल्क की सलामती के लिए हुई दुआ | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
Jaunpur News: जौनपुर। रमज़ान के अवसर पर मंगलवार की शाम मोहल्ला बारादुअरिया में मरहूम हैदर अब्बास आफ़ताब के पुत्र मोहम्मद अब्बास समर द्वारा दावते-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। इस दौरान मगरिब की नमाज़ अदा करने के बाद सभी रोज़ेदारों ने एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह से मुल्क में अमन शांति के लिए दुआएं मांगी। जिसके बाद एक ही स्थान पर सभी मज़हबों मिल्लत के लोगो ने बैठ कर एक साथ इफ्तार कर आपसी सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश किया।
इस दौरान मजलिस को ख़िताब करते हुए धर्मगुरु मौलाना सफ़दर हुसैन ज़ैदी ने कहा कि इस्लाम में सबसे बेहतर और पाक रमजान का माह होता है। इस महीने में मुस्लिम समुदायों के लोग रोज़ा रखते हैं और साथ में नमाज कुरान और पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं। इस महीने में गुनाहों से तौबा करने से अल्लाह उसे माफ़ कर देता है। मौलाना ने लोगो से आह्वान किया कि गरीब मज़लूम बेबस लोगो की मदद करे।
इसे भी पढ़ें: UP News: महिला की हत्या करने वाले पांच छात्र गिरफ्तार | Naya Sabera Network
समाजसेवी ऋतुराज सिंह छोटू ने कहा कि किसी भी समुदाय के पर्व एवं त्योहार में आपसी सौहार्द का संदेश देना चाहिए, भारतीय संस्कृति व परंपरा सर्वधर्म समभाव का पूरक है। रमजान के महीने में इफ्तार का आयोजन कर सामाजिक सद्भाव का परिचय दिया , इस प्रकार के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारा को बल मिलता है।
भाजपा नेता अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य हैदर अब्बास चाँद ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यक्रम हिदू-मुस्लिम एकता और भाईचारे की मिसाल होता है, सभी धर्म के लोग एक साथ मिल बैठकर भाईचारे का पैगाम देते है। उन्होंने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत ही नेक काम है, सामूहिक इफ्तार से आपसी प्रेम बढ़ता है इस माह में की गयी नेकियों का सवाब अल्लाह जरूर देता है।
इस मौके पर शिया कालेज के प्रबंधक नजमुल हसन नजमी, मीना रिज़वी गर्ल्स कॉलेज के प्रबंधक मिर्ज़ा जावेद सुल्तान, लाडले ज़ैदी, आरिफ़ हबीब खान मिर्ज़ा रुशेद, फ़ाज़िल सिद्दीकी, परवेज़ हसन, शाहिद मेंहदी, मेराज अहमद, हसनैन कमर दीपू, मोहम्मद मुस्तफ़ा शम्शी, तनवीर जौनपुरी, सैय्यद हसन मेंहदी, ज़ैगम खान, बेलाल हसनैन, आदिल खान, खादिम अब्बास के साथ बड़ी संख्या में रोज़ेदार मौजूद रहे। अंत मे आयोजक मोहम्मद अब्बास समर एवं रेहान ने सभी रोज़ेदारों का शुक्रिया अदा किया।
![]() |
विज्ञापन |