Jaunpur News: अधिक से अधिक नामांकन पर दिया गया जोर | Naya Sabera Network

इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल में दिया गया प्रशिक्षण

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: जौनपुर। इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल चकताली, सिरकोनी में जन पहल कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रबंध समिति की सचिव डॉ. उषा सिंह द्वारा एसएमसी के सदस्यों को प्रशिक्षित करते हुए उनके कार्य एवं दायित्व पर परिचर्चा की गई। जन पहल पुस्तक में दी गई एसएमसी के दायित्वों को भी पढ़कर सुनाया गया तथा उनसे सहयोग की अपेक्षा रखते हुए इस विद्यालय में अधिक से अधिक नामांकन कराने का भी अनुरोध प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा किया गया।

अभिभावकों ने की विद्यालय के कार्यों की प्रशंसा

प्रशिक्षण में कुछ अभिभावकों ने भी अपने विचार रखे। चकताली के अभिभावक राम फेर यादव ने कहा पहले हम लोग सरकारी स्कूल में अपने बच्चों का नामांकन नहीं कराना चाहते थे, लेकिन जब से आप इस विद्यालय में आई है तब से यह विद्यालय नित्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है और सरकार भी सरकारी स्कूल को बेहतर बनाने पर बहुत अधिक ध्यान दे रही है। रेखा प्रजापति ने भी विद्यालय के कार्यों की सराहना किया। अभिभावक संतोष गुप्ता (कचगांव) ने कहा कि आप सब लोग विद्यालय में बच्चों के साथ  बहुत परिश्रम करते हैं जिसका बदलाव हमारे बच्चों में परिलक्षित भी हो रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सभी स्वस्थ्य लोगों को हर 6 महीने में करना चाहिए रक्तदान 

संतोष यादव ने भी कहा कि हमारे सभी बच्चें यही पढ़ते है और पास पड़ोस से भी मैं बात करके और नामांकन इस विद्यालय में कराऊंगा क्योंकि आप लोग बच्चों को बहुत अच्छे से पढ़ाते हैं। अभिभावक रूपचन्द्र शर्मा (कचगांव) ने कहा कि हमारे यहां से यह विद्यालय दूर पड़ता है और बाजार में अन्य कई विद्यालय है लेकिन आप लोगों की कर्मठता को देखते हुए हम अभिभावक अपने बच्चों को रोज अपने साधन से स्कूल पहुंचते और वापस ले जाते हैं। आगे विद्यालय को जैसा सहयोग चाहिए हम सब करेंगे और नामांकन कराने में भी आप का सहयोग करेंगे।

अभिभावकों को दी गई जन पहल पुस्तक 

इस मौके पर विद्यालय के कुछ छात्र जैसे सृष्टि यादव द्वारा प्रदेश के 18 मंडल एवं जनपद के 22 ब्लॉक के नाम तथा परी द्वारा देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जौनपुर के जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जनपद के 5 नदियां तथा जनपद के सभी तहसीलों के नाम बताया गया। सहायक अध्यापिका शिप्रा सिंह द्वारा सभी उपस्थित एसएमसी सदस्यों एवं अभिभावकों को जन पहल पुस्तक वितरित की गई तथा उसे पढ़कर लाभान्वित होने का अनुरोध भी किया गया।

विद्यालय का स्टाफ, सम्मानित लोग रहे उपस्थित

इस मौके पर अध्यक्ष रीता देवी, उपाध्यक्ष सुनीता यादव, सदस्य आरती, मीना, इंदा, आशा, सुनीता, अनीता, रेखा, भानमती, उषा, अभिभावक रूपचन्द्र शर्मा, संतोष गुप्ता, संतोष यादव, वंदना यादव, प्रहलाद, राजेश, निशा, दीपक, निशा सोनी, रामफेर, निकिता, काजल, सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। संचालन प्रधानाध्यापिका उषा सिंह द्वारा किया गया।

*ADMISSION OPEN :  KAMLA NEHRU ENGLISH SCHOOL | Karmahi (Near Sevainala Bazar) Jaunpur | Naya Savera Network*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें