National: लोकसभा में उठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा वर्कर का मानदेय बढ़ाने की मांग | Naya Sabera Network
नया सवेरा नेटवर्क
National: नई दिल्ली। लोकसभा में गुरुवार को आंगनवाड़ी, आशा वर्कर्स और रसोइयों का मानदेय बढ़ाने की मांग की गई। निर्दलीय सांसद राजेश रंजन शून्य काल में आंगनबाड़ी, आशा वर्कर्स और रसोइयाें का मानदेय बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि सांसदों का वेतन तो बढ़ा दिया गया है, लेकिन आम लोगों के स्वास्थ्य और अन्य सेवाओं के लिये दिन-रात काम करने वाले इन कामगारों का मानदेय कब बढ़ाया जाएगा। उन्होंने इनका मानदेय तत्काल बढ़ाए जाने की मांग की। राजेश रंजन ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग के साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिये छात्रावास की सुविधाओं में सुधार और उनका छात्रवृत्ति बहाल करने की भी मांग की।
इसे भी पढ़ें: अधिक से अधिक नामांकन पर दिया गया जोर
कांग्रेस के वी के श्रीकंदन ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की। उन्होंने उनका मानदेय बढ़ाने की मांग की और उनका स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दिलाने की भी मांग की।समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति बदहाल होने का आरोप लगाते हुये उनके निर्वाचन क्षेत्र फैजाबाद के मिल्कीपुर इलाके में एक दलित महिला का घर गिराये जाने का मुद्दा उठाया और पीड़ित महिला को न्याय दिलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है, उन्होंने सरकार से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये तत्काल कदम उठाने की मांग की।
विज्ञापन |