Jaunpur News: सभी स्वस्थ्य लोगों को हर 6 महीने में करना चाहिए रक्तदान | Naya Sabera Network
- अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। छह बार गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर निफा के द्वारा आयोजित शहीद दिवस के अवसर पर 21 मार्च से 31 मार्च तक होने वाले रक्तदान शिविर का आयोजन अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट के द्वारा संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत आईएमए भवन ब्लड बैंक लाइन बाजार में किया गया। मुख्य अतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू और आईएमए अध्यक्ष डॉ. शुभा सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से किया।
हर 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए
मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. बृजेश सिंह प्रिंसू ने कहा कि सभी स्वस्थ्य लोगों को हर 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए जिससे उन्हें बहुत सारी बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने कहा कि हम खुद समय-समय पर रक्तदान करते रहते हैं।
इसे भी पढ़ें: डायडेम मिस एंड मिसेज महाराष्ट्र 2025 ग्रैंड फिनाले: ग्लैमर, पावर और अविस्मरणीय पलों की रात!
रक्तदान सबको करना चाहिए ये किसी के लिए जीवनदान बन जाता है
उन्होंने कहा कि उर्वशी सिंह इस रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहीं हैं, जिसके लिए वह बधाई की पात्र हैं। कार्यक्रम में डॉ. शुभा सिंह ने कहा कि रक्तदान सबको करना चाहिए ये किसी के लिए जीवनदान बन जाता है। उर्वशी सिंह ने सभी रक्तदानियों के साथ आईएमए प्रभारी बीएन दूबे को आभार व्यक्त किया। उसके साथ सभी रक्तदानियों को शहीदों के परिजनों के हस्ताक्षर किए गए प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया।
कार्यक्रम में रहा योगदान
कार्यक्रम में गणपति पूजा समित के अध्यक्ष संजय जडवानी, शीतला चौकियां ट्रस्ट समिति से महंत विनय त्रिपाठी, टीडी कॉलेज पूर्व प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह, केके मिश्रा के साथ गुलाबी समिति अध्यक्ष बिट्टू किन्नर का विशेष योगदान रहा।
![]() |
विज्ञापन |