Jaunpur News : बबूल के पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका | Naya Sabera Network

पंवारा पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

Jaunpur News: Dead body of a young man found hanging from an acacia tree, murder suspected | Naya Sabera Network


गंगेश बहादुर सिंह

सुजानगंज, जौनपुर। जिले के पंवारा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव में बबूल के पेड़ से लटकती 18 वर्षीय युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की मौत कैसे हुई, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

दोपहर में घर से बुलाकर ले गए थे कुछ लड़के

बताते हैं कि पंवारा थाना क्षेत्र के खड़ारी ग्रामसभा में रूस्तम अली का 18 वर्षीय पुत्र दिलशाद शटरिंग का काम करता है। रविवार की दोपहर लगभग 12 से 2 बजे के बीच में दिलशाद मां के साथ घर पर था। इसी दौरान गांव के कुछ लड़के आए और दिलशाद को बुलाकर ले गए। शाम को परिजनों ने फोन लगाया लेकिन फोन नहीं उठ सका। इस पर भी परिजन बेफिक्र ही रहे। सोमवार की सुबह उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर मुस्लिम बस्ती में दिलशाद की लाश बबूल के पेड़ से लटकती हुई मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसकी जीभ बाहर थी और पेड़ से कुछ दूरी पर उसकी चप्पल पड़ी हुई थी। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पास में एक चाकू भी मिला है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है। इसकी सूचना जब परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। भागे-भागे परिजन मौके पर पहुंचे तो उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है।

परिवार को क्या पता कि अब कभी नहीं आएगा बेटा

दोपहर में जब मां के साथ दिलशाद घर में था तो कुछ लड़के उसे बुलाकर ले गए। वह अपनी अम्मी से कहकर निकला कि मैं अभी आता हूं लेकिन अम्मी को क्या पता था कि वह अब कभी लौटकर नहीं आएगा। समय बीतता गया और जब वह रात को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर फोन किया लेकिन उसका फोन नहीं उठा। इसके बाद परिजनों ने नॉर्मल बात समझकर रात गुजार दी। जब सुबह घर से महज 500 मीटर की दूरी पर बबूल के पेड़ पर उसकी लटकती लाश मिली तो अम्मी-अब्बू के पैरो तले जमीन खिसक गई। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनके बेटे के साथ यह क्या हो गया? अम्मी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Jaunpur News: Dead body of a young man found hanging from an acacia tree, murder suspected | Naya Sabera Network

रूस्तम का छोटा बेटा था दिलशाद

सुबह जब पेड़ पर लटकती हुई लाश मिली तो भारी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। नया सबेरा डॉट कॉम से बातचीत में दिलशाद के पिता ने बताया कि दिलशाद छोटा बेटा था। बड़ा बेटा मिलशाद मुंबई में रहता है। हमारे दो बेटे ही है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। इधर सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। 

इसे भी पढ़ें : शहीद भगत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

Admission Open 2025-26 : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210  | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें