BREAKING

Jaunpur News : 200 मीटर दौड़ में छात्रा शीतल, छात्र विकास ने मारी बाजी | Naya Savera Network

Jaunpur News : 200 मीटर दौड़ में छात्रा शीतल, छात्र विकास ने मारी बाजी | Naya Savera Network
विनय सिंह

चंदवक, जौनपुर। डोभी विकास खंड स्तरीय खेल महाकुंभ मिनी खेल स्टेडियम अमरौना में बुधवार को आयोजित हुआ जिसमें 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों ने वॉलीबॉल, खो खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, गोलाफेंक व लॉन्ग जंप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में खंड विकास अधिकारी नंदलाल कुमार व खंड शिक्षा अधिकारी रमाकांत सिंह, क्षेत्रीय युवा खेल अधिकारी दीपक सिंह उपस्थित थे। 200 मीटर की दौड़ में बालिका वर्ग में प्रा.वि. डोभी खास की छात्रा शीतल व बालक वर्ग में विकास ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर आकांक्षा व आकाश रहे।

लांग जम्प बालिका में अमृता अमरौना ने प्रथम अशी सिंह कस्तूरबा से द्वितीय व लांग जम्प बालक में प्रीतम प्रथम पतरही व द्वितीय स्थान स्वतन्त्र वर्मा ने प्राप्त किया। गोला फेक बालिका वर्ग में स्मृता गौड़ व बालक वर्ग में अमित कुमार अमरौना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मैच रेफरी ब्लॉक व्यायाम शिक्षक श्याम नारायण यादव पथरु, नोडल अधिकारी रमेश यादव ने सफल आयोजन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन सतीश कुमार यादव व पारसनाथ यादव ने किया। इस अवसर पर प्रधान बालेन्द्र यादव, शिक्षक संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, धीरेंद्र प्रताप सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह, शैलेश सिंह, आनन्द सिंह, अशोक सिंह, संजय गुप्ता, सत्यप्रकाश सिंह, ऋषिकेश सिंह, ऋचा सिंह, श्रीप्रकाश सिंह उपस्तिथ रहे।



*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें