Jaunpur News: मासिक मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ | Naya Savera Network
- सखी वेलफेयर फाउंडेशन के कार्यों से प्रभावित होकर जुड़े 3 नए सदस्य
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मरदानपुर स्थित अपने कार्यालय पर आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मासिक मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ किया, जिसमें प्रशिक्षु युवतियां मेंहदी कला में कौशल और ज्ञान प्राप्त करके लाभान्वित होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सारिका सोनी (नगर अध्यक्ष, उत्तरी, भाजपा) संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका अंजलि प्रजापति एवं समस्त सखी वेलफेयर टीम के सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर शिप्रा दिवेदी, दिव्या साहू तथा अंजू जायसवाल ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने कहा कि कार्यशाला में रूचि रखने वाली युवतियों, महिलाओं को अपने निजी जीवन के साथ-साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने में भी सहायक होगा और प्रशिक्षण प्राप्त करके ही ये इस कला में निपुण बनेंगी। इस अवसर पर सभी सखियों एवं प्रशिक्षु युवतियों ने जमकर एक दूसरे के साथ होली खेली तथा विभिन्न प्रकार के मनोरंजन समूह गेम्स में भाग लेकर तथा होली के गीतों पर नृत्य व विविध कार्यक्रम प्रस्तुत कर आनंद उठाया। संचालन महासचिव अर्चना सिंह ने किया तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। इस अवसर पर पिंकी जायसवाल, रूपम शुक्ला, रजनी साहू, चेतना साहू, शशि मिश्रा, विभा गुप्ता, सरिता निगम, शीला राय, आरती सिंह, पूजा अग्रहरि, प्रतिमा गुप्ता, शकुंतला मौर्य, उमा गुप्ता, मीनू बरनवाल आदि सहित तमाम युवतियां एवं महिलाएं उपस्थित रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News