चैत्र नवरात्रि : चौकियां धाम में अंतिम चरण में साफ-सफाई, लगाए गए 20 सीसीटीवी कैमरे | Naya Sabera Network
जौनपुर। 30 मार्च से चैत्र नवरात्र शुरू हो रहा है। ऐसे में लोग अपने-अपने घरों में साफ-सफाई करते हैं। वहीं देवी मंदिरों में भी जोर-शोर से साफ-सफाई, धुलाई, रंगाई, पोताई का काम चल रहा है। चौकियां धाम में साफ़-सफाई, धुलाई, रंगाई, पोताई का कार्य अंतिम चरण में है। मन्दिर गर्भगृह समेत मन्दिर परिसर क्षेत्र की साफ़ सफाई की गई।
दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था
मन्दिर में दर्शनार्थियों के लिए दर्शन पूजन की विशेष व्यवस्था रहेगी। कतार में खड़े होकर दर्शनार्थी दर्शन-पूजन करेंगे। 16 सीसीटीवी कैमरे के अतिरिक्त 4 और कैमरे सुरक्षा में बढ़ाये गये हैं। मंदिर में क्रमबद्ध होकर दर्शन पूजन की व्यवस्था होगी। जिला प्रशासन द्वारा की गई बैठक में वाहनों की पार्किंग के लिए दो स्थानों क़ो चिन्हित किया गया है। मंदिर के दोनों छोर पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। 5 सौ मीटर दूर बैरियर लगाकर वाहनों का प्रवेश धाम में निषेध रहेगा।
इसे भी पढ़ें: Jaunpur News: फूड लाइसेंस कैम्प में 212 नए रजिस्ट्रेशन | Naya Sabera Networkसरोवर की सफाई करवाकर भरवाया गया जल
भोर में 5 बजे पुजारी द्वारा मां शीतला की आरती पूजन किया जाएगा। तत्पश्चात दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो जायेगा। सुरक्षा की दृष्टि से मन्दिर परिसर क्षेत्र में कई थानों की पुलिस, महिला पुलिस, अग्निशमन विभाग सहित एलआईयू भी धाम में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। नवरात्र क़ो देखते हुए धाम में माला, फूल, नारियल, चुनरी, श्रृंगार/सौंदर्य प्रसाधन की दुकानें सजायी जा रही हैं। धाम के सरोवर की सफाई करवाकर जल भरवाया गया है।
![]() |
विज्ञापन |