Jaunpur News: फूड लाइसेंस कैम्प में 212 नए रजिस्ट्रेशन | Naya Sabera Network

Jaunpur News 212 new registrations in food license camp
56 नवीनीकरण का आया आवेदन

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: जौनपुर। अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता... यही वजह है कि व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए उनकी हरसंभव मदद के लिए भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल जौनपुर लगातार प्रयासरत रहता है। इसी क्रम में संस्था के जिलाध्यक्ष विवेक सिंह की अध्यक्षता में फूड लाइसेंस कैम्प एवं व्यापारी जागरूकता कार्यक्रम खाद्य एवं औषधि प्रशासन के सहयोग से संगठन की नगर युवा इकाई द्वारा नगर के कोतवाली चौराहे पर हुआ जिसका शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयबर चौहान ने किया। कार्यक्रम में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से असिस्टेंट कमिश्नर द्वितीय देवाशीष उपाध्याय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश त्रिपाठी एवं देवेश यादव उपस्थित रहे। कैम्प के माध्यम से 212 नये रजिस्ट्रेशन एवं 56 नवीनीकरण का आवेदन प्राप्त हुआ।

व्यापार मंडल ने प्रशंसनीय कार्य किया : एडीएम


Jaunpur News 212 new registrations in food license camp

मुख्य अतिथि एडीएम वित्त एवं राजस्व ने कहा कि व्यापार मण्डल ने निश्चित रूप से प्रशंसनीय कार्य किया है जो व्यापारी हित में कैम्प लगाकर लाइसेंस बनवाने का कार्य कर रहा है। विशिष्ट अतिथि असिस्टेंट कमिश्नर द्वितीय देवाशीष उपाध्याय ने व्यापारियों को जागरूक करते हुए कहा कि जो भी व्यापारी अभी तक लाइसेंस नहीं बनवाया हो, वह कैम्प के माध्यम से जरूर बनवा लें, क्योंकि जो व्यक्ति खाने-पीने से संबंधित व्यापार कर रहा है, उसको खाद्य विभाग से लाइसेंस लेना अनिवार्य है। साथ ही सभी खाद्य व्यापारी सफाई से अपने सामान का रख-रखाव और बिक्री करें।

कार्यक्रम संयोजक ने जताया सभी का आभार

संचालन नगर युवा महामंत्री योगेश साहू ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक विनय साहू ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह, प्रदीप सिंह, राजदेव यादव, कार्यक्रम आयोजक, नगर युवा अध्यक्ष अमित जायसवाल, नगर युवा कोषाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा, रवि अग्रहरि, सर्वेश जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा, अनुज वर्मा, महेश साहू, दीपक केडिया, धीरज गुप्ता, अशोक मौर्य, शनि साहू, शेखर सेठ, रितेश साहू, अजीत सोनकर, विपिन अग्रवाल, अवनीन्द्र तिवारी, उमेश जायसवाल, अनिल हरलालका, रूप नारायण माली, प्रवीण शाह, संतोष साहू, अनुज वर्मा, दीपक केडिया, नगर पालिका अध्यक्ष पुत्र विवेक मौर्य, निर्भय केडिया, पवन सिंह, मो. सिराज, विपुल सिंह, प्रमोद मौर्य, अशोक मौर्य, प्रवीन शाह, शेखर सेठ, महेश साहू, संजय जायसवाल, आलोक सेठ, विजय केडिया, रमन हरलालका, सन्तोष अग्रहरि, राकेश जायसवाल, गुलाब पतंग, राजेन्द्र स्वर्णकार सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से आप सभी को चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें