Jaunpur News: चौकियां धाम की जर्जर सड़कों का ईओ ने किया निरीक्षण | Naya Sabera Network
बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा
जौनपुर। शीतला चौकियां धाम जाने वाली टूटी और जर्जर सड़कों और गड्ढों को दुरुस्त कराने के लिए नगर पालिका के ईओ पवन कुमार ने पहुंचकर निरीक्षण किया। नवरात्रि की व्यवस्थाओं को देखते हुए स्थानीय पंडा व पुजारियों ने राज्यमंत्री को चौकियां धाम की टूटी हुई सड़कों, नालियों और बड़े-बड़े गड्ढों के बारे में अवगत कराया, जिस पर राज्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के ईओ पवन कुमार को मौके पर जाकर निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में मंत्री के निर्देश पर बुधवार की शाम को नगर पालिका के ईओ पवन कुमार चौकियां धाम पहुंचे और उन्होंने देवचंदपुर वार्ड में जर्जर मार्ग पर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक के सीसी रोड के निर्माण के लिए और मार्ग पर हाई मास्ट लाइट लगवाने के लिए प्रस्ताव बनवाया जिससे श्रद्धालुओं को आने जाने की सुविधा के साथ-साथ प्रकाश व्यवस्था दोनों का लाभ मिल सके।
![]() | |
|