Jaunpur News: दुकान लगाने को लेकर सब्जी मंडी में खूनी संघर्ष | Naya Sabera Network
- 7 महिलाओं सहित 16 घायल, 2 गंभीर
नया सवेरा नेटवर्क
पट्टीदार राम मिलन मौर्या से भूमि विवाद की रंजिश
बताते हैं कि गांव निवासी राम मूरत मौर्या का उनके पट्टीदार राम मिलन मौर्या से भूमि विवाद की रंजिश चली आ रही थी। सब्जी मंडी में भी दोनों अगल-बगल दुकानें लगाते हैं। राममूरत का आरोप है कि वह जिस स्थान पर दुकान लगाते चले आ रहे हैं, शुक्रवार को उक्त स्थल पर जबरन राममिलन अपनी दुकान लगाने लगे। जिसको लेकर कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के राम मूरत मौर्या, सुरेश, सुरेंद्र मौर्या, अंकिता व वंदना मौर्या तथा दूसरे पक्ष से राममिलन मौर्या, संजय मौर्य, मनोज, छोटेलाल, दुर्गेश, राम प्रताप, कंचन देवी, अनीता, गुड़िया, शिवांगी और बेबी मौर्या को चोटें आईं। मारपीट में संजय मौर्य और मनोज मौर्या को गंभीर चोटें आईं। जिन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन |