Jaunpur News: बास्केटबाल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हुआ चयन | Naya Sabera Network

Jaunpur News: बास्केटबाल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का हुआ चयन | Naya Sabera Network

नया सवेरा नेटवर्क

Jaunpur News: जौनपुर। 23वीं अंडर 17 बालक-बालिका राज्य बास्केटबाल चैंपियनशिप के लिए जनपद की टीम का चयन किया गया। यह प्रतियोगिता 23 से 26 मार्च तक बरेली में होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए जिले की टीम 22 को रवाना होगी। जिला डिस्ट्रिक बास्केटबाल एसोसिएशन से सचिव लाल बहादुर पाल के निर्देशन में टीडी कालेज के मैदान पर शुक्रवार को खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता के किया गया। टीम के कोच अनिकेत सिंह बाबू, सहायक कोच प्रांजल सिंह व टीम मैनेजर की जिम्मेदारी जयंत प्रताप सिंह को दी गई है। सचिव व वरिष्ठ खिलाड़ियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामना दी। इस मौके पर वीरभद्र सिंह, भूपेंद्र प्रताप सिंह, डाक्टर वेद सिंह, रहमतुल्ला, जितेंद्र सिंह मामा, सीपी सिंह, डा. राजेश, अमित सिंह डब्बू, विक्की सिंह आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।

S S PUBLIC SCHOOL | (10+2 Affiliated to the C.B.S.E. New Delhi) | Affiliation No.: 2132085 | Contact Us On: 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003  | Naya Savera Network
विज्ञापन

नया सबेरा का चैनल JOIN करें