Bhopal News : मतदान की अनिवार्यता को लेकर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ सभागार में, क्या देश में मतदान करना अनिवार्य होना चाहिए विषय पर विश्वविद्यालयीन महाविद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगवानदास सबनानी (विधायक,भोपाल दक्षिण-पश्चिम) एवं राजेश सिरोठिया, (वरिष्ठ पत्रकार) विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये। डॉ. प्रतिमा यादव (संचालक, संसदीय विद्यापीठ) द्वारा विद्यापीठ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई।
भगवानदास सबनानी ने अपने उद्बोधन में प्रतियोगिता में सम्मिलित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया साथ ही विद्यापीठ द्वारा समसामयिक विषय पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता की सराहना की। राजेश सिरोठिया, ने प्रतिभागियों को मतदान के प्रति जागरूक किया साथ ही अपने संसदीय ज्ञान को बढ़ाने की सलाह दी। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में संयुक्त सचिव मध्यप्रदेश प्रेस क्लब अजय प्रताप सिंह, प्राध्यापक, शासकीय महाविद्यालय डॉ सीता सोनी एवं संचालक, संसदीय विद्यापीठ दो प्रतिमा यादव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में 15 शिक्षण संस्थानों के 29 प्रतिभागियों द्वारा विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार व्यक्त किए। पक्ष तथा विपक्ष के विजेताओं को नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।