UP News : पंद्रह मंजिला अपार्टमेंट में लगी आग,दो लोग झुलसे | Naya Savera Network
- लपटों के बीच से फायर टीम ने निकाला बाहर
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। सरोजनीनगर स्थित पार्थ रिपब्लिक के 15 मंजिला बिल्डिंग की चौथे फ्लोर में आग लग गई। इस दौरान फ्लैट के एक कमरे में आग लग गई। आग देखकर परिवार के लोगों में दहशत भर गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना के दौरान दो लोग झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक़ सरोजनीनगर स्थित पार्थ रिपब्लिक के एक फ्लैट में उन्नाव के रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर ओम तिवारी (40) कमरे में सो रहे थे। पत्नी स्नेहा (35), बेटा राघव (5), बेटी शालिनी (8) और सास इंद्र कुमारी (60) गैलरी में थी। कमरे से धुआं निकलता देख स्नेहा ने दरवाजा खटखटाया। आवाज से ओम तिवारी की नींद खुली। वह भागकर बाहर निकले, लेकिन तब तक आग की चपेट में आ चुके थे। इस 15 मंजिला बिल्डिंग में 10 परिवार रहते हैं। बिल्डिंग में सुरक्षा अलार्म बजते ही लोग दहशत में आ गए। सभी शोर मचाते हुए नीचे भागे। कोई लिफ्ट से तो कोई सीढ़ियों से नीचे उतरकर अपनी जान बचाई। मौके से फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।
सरोजनी नगर फायर स्टेशन से तीन दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों ने ओम तिवारी को बचाया और उन्हें सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। परिवार के अन्य सदस्य भी सुरक्षित बाहर निकल गए हैं। बचाव अभियान के दौरान दमकलकर्मी प्रमोद कुमार नायक का बायां हाथ जल गया है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।