UP News : गाजियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी आग | Naya Savera Network
- मचा हड़कंप, कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज
नया सवेरा नेटवर्क
गाजियाबाद। शनिवार तड़के गैस एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आग लग गई। सिलेंडर फटने के धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के भोपुरा चौक दिल्ली-वजीराबाद रोड पर गैस सिलिंडर से भरे ट्रक में आग लगी है। दमकल विभाग को सुबह 4.45 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां आग को नियंत्रित करने में जुटी हुई हैं।
- 2-3 किलोमीटर तक सुनाई दी धमाकों की आवाज
वीडियो में धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है, जो दुर्घटनास्थल से 2-3 किलोमीटीर दूर तक सुनाई थी। भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लगने से इलाके के लोग दहशत में आ गए।
- ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे दमकल कर्मचारी
हादसे की जानकारी देते हुए सीएफओ राहुल कुमार ने कहा कि टीला मोड़ थाना क्षेत्र में दिल्ली वजीराबाद रोड पर भोपुरा चौक पर गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर हैं, लेकिन धमाके की वजह से दमकल विभाग के कर्मचारी ट्रक तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। सिलेंडर धमाके की आवाज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनी गई।
- ट्रक से उठ रहीं आग की ऊंची लपटें
घटना स्थल से जो वीडियो सामने आया है, उसमें ट्रक से आग की ऊंची लपटें उठ रही हैं। एक-एक कर एलपीजी से भरे सिलेंडर फट भी रहे हैं। मौके पर दमकल विभाग के कर्मचारी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News