Jaunpur News : गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन चौकियां धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने किया दर्शन-पूजन | Naya Savera Network
बिपिन श्रीमाली @ नया सवेरा
चौकियां धाम, जौनपुर। गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन शुक्रवार को मां शीतला चौकियां धाम में हजारों श्रद्धालुओं ने माता रानी का दर्शन पूजन किया। भोर में मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात माता रानी की आरती-पूजन पुजारी शिव कुमार पंडा ने किया। वहीं शीतला माता के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु काल भैरवनाथ एवं मां काली का दर्शन करके अपनी मनोकामनाओं पूर्ण करने के लिये प्रार्थना किया।
मंदिर पुजारी श्री पंडा ने बताया कि गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन शीतला माता के दर्शन करने के बाद मां काली का दर्शन कर उन्हें स्मरण करना बहुत ही शुभ व सुखद माना जाता है, इसलिये सभी श्रद्धालुओं ने मां काली का भी पूजन किया। इससे श्रद्धालुओं द्वारा अपनी अधूरी मनोकामनाओं को पूर्ण करने की मन्नत मां काली से मांगी जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपने नौनिहालों का मुंडन संस्कार कराया। मुंडन संस्कार का शुभ मुहूर्त होने के कारण भक्तों की भारी भीड़ दर्शन पूजन करने के लिये देर शाम तक लगी रही।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News