UP News : रेलवे ट्रैक पर मिले दो दोस्तों के शव | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
बागपत। जनपद में रविवार की सुबह बड़ौत रेलवे स्टेशन के पास दो युवकों की लाश पड़े होने की सूचना स्टेशन मास्टर को मिली। सूचना पर पहुुंची जीआरपी ने शवों को कब्जे में लेकर मृतकों की पहचान दो दोस्तों के रूप में की है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। जीआरपी इंस्पेक्टर उधम सिंह ने बताया कि मृतक कोताना रोड निवासी अरुण तोमर उर्फ छोटू (23) और छपरौली बड़ौत के रहने वाले शिवम उर्फ भूरा (23) के रूप में हुई है। स्टेशन मास्टर ने उन्हें बताया कि उनको भी घटना की जानकारी रविवार की सुबह शामली से दिल्ली जा रही 64020 रेल के लोको पायलट ने दी है श्री सिंह ने बताया कि दोनों युवक आपस में दोस्त थे। इनके मौत की खबर परिजनों को दे दी है। घटना सुबह चार बजे होने की जानकारी सामने आई हैं लेकिन दो दोस्त एक साथ आत्महत्या कर गए यह बात किसी के गले से नहीं उतर रही। वहीं, परिजन मामले में कुछ बोलने से बच रहे हैं।