Mumbai News : विधायक संजय उपाध्याय के प्रयासों से बोरीवली में दिखा महाकुंभ का नजारा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। उत्तर मुंबई के बोरीवली विधानसभा में जो लोग विभिन्न समस्याओं या कारणों के चलते प्रयागराज महाकुंभ में जाकर पवित्र संगम स्नान नहीं कर पाए, उनके लिए आज का दिन अविस्मरणीय रहा। भाजपा विधायक संजय उपाध्याय के प्रयत्नों के चलते उन्हें बोरीवली पश्चिम स्थित कोरा केंद्र नंबर 5 में आयोजित महाकुंभ विराट कलश महोत्सव में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनेक फव्वारों के माध्यम से गिर रहे पवित्र संगम जल के बीच आचमन करने को मिला। सुबह 6 बजे कलश यात्रा के रूप में प्रारंभ कलश महोत्सव में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित वैष्णवाचार्य गोस्वामी श्री 108 श्री ब्रजप्रियजी मुरलीधर जी महाराज छोटे बाबा ने उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम में पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष सुरेंद्र गुप्ता, महामंत्री राजेश भट्ट, नीरव मेहता, गणेश जाधव, दिनेश झाला, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष नैनेश शाह, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेशमा नेवले, समाजसेवी शिवा शेट्टी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आचमन के लिए प्रयागराज संगम उसे 30 हजार लीटर पवित्र गंगा जल लाया गया था, जिसे लोग छोटे-छोटे बोतलों में भी भरकर अपने साथ ले गए । एक अलौकिक दिव्य और भव्य कार्यक्रम के लिए लोगों ने विधायक संजय उपाध्याय के प्रति आभार प्रकट किया।