Jaunpur News : 'हर-हर महादेव' के उद्घोष से गूंजे शिवालय | Naya Savera Network
- महाशिवरात्रि पर जगह-जगह निकली शिव बारात
- शिवालयों पर उमड़ी भक्तों की भीड़ ने किया जलाभिषेक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले के ऐतिहासिक शिवालयों पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने भगवान शिव की वंदना की और जलाभिषेक किया। वहीं ऐतिहासिक शिव मंदिरों पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार मेले का चक्रमण कर जायजा लेते रहे। महाशिवरात्रि के अवसर पर में श्री माँ शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) के प्रांगण में स्थित जौनपुर प्राचीनतम शिव मंदिरों में से एक में प्रात: काल से भगवान शिव और मां पार्वती का भव्य श्रृंगारपूजन का आयोजन किया गया। शिव और पर्वती की कृपा पाने हेतु भक्त शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र, बेर और भांग चढ़ाने के लिय तांता लगा रहा। दर्शन-पूजन के बाद भक्तों ने प्रसाद भी ग्रहण किया।
चंदवक : क्षेत्र के रामगढ़ गांव में गोमती नदी के किनारे स्थित बराह धाम परिसर में अवस्थित दुग्धेश्वर महादेव मंदिर में भारी तादात में श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। अल सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया था। गोमती नदी में स्नान कर लोग दुग्धेश्वर महादेव की पूजा अर्चना आरंभ कर दी। जैसे जैसे समय बीतता गया श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई।
श्रद्धालुओं की काफी भीड़ के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत नायब तहसीलदार हुसैन अहमद, कानूनगो अजीत पांडेय, थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता मय फोर्स डटे रहे। वहीं ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेमोहन सिंह पदाधिकारियों के साथ व्यवस्था संभालने में जुटे थे। शाम को गोमती की आरती भी हुई। इसके अलावा चंदवक स्थित चंद्रकेश्वर महादेव मंदिर, हरिहरपुर स्थित बाबा बेलनाथ मंदिर, मोढ़ेला स्थित शिव मंदिर, मढ़ी स्थित महादेव मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
मीरगंज : क्षेत्र में सुबह से ही अजर अमर शिवशंकर, बम बम भोलेनाथ, हर हर महादेव एवं ओम नमः शिवाय के गगनभेदी जयकारों से सारा वातावरण गुंजायमान रहा। क्षेत्र के जरौना, जगदीशपुर, बसेरवा बड़इया स्थित शिव मंदिरो में गौरीशंकर पार्वतीशंकर के जयकारे तथा गुणगान हो रहे हैं। थानाध्यक्ष मीरगंज रमेश कुमार गुप्ता पुलिस टीम दल-बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर सक्रिय बने रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News