Lucknow News : मंदिर में दर्शन कर लौट रही मां-बेटियों को टेम्पो ने रौंदा | Naya Savera Network
- हादसे में मां की मौत,बेटी अस्पताल में भर्ती
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बीकेटी इलाके में मंदिर से लौट रही मां-बेटियों को टैम्पो ने रौंदा दिया। हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि दोनों बेटियां गंभीर घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया है। घटना बीकेटी के इक्यावन शक्तिपीठ मंदिर के सामने हुई। जानकारी के मुताबिक कोटवा, बीकेटी की रहने वाली सुमन (42) विश्वकर्मा अपनी दो बेटियों आरती (20) और प्रिया (15) के साथ शक्तिपीठ में दर्शन करने गई थीं। वापसी के दौरान जब वे सड़क पार कर रही थीं, तभी अचानक एक बच्चे के सड़क पर आ जाने से टेम्पो बेकाबू हो गया और सड़क किनारे खड़ी तीनों को टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को रामसागर मिश्र चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुमन विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों बेटियों को ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। हादसे के बाद टेम्पो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने टेम्पो को अपने कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है। प्रमोद विश्वकर्मा की पत्नी की मौत और बेटियों के घायल होने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Lucknow
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News