Mirzapur News : ट्रक से टकराई डीसीएम, चालक की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा पुलिस चौकी अंतर्गत नैड़ी कठारी गांव के पास बुधवार रात एकहादसा हो गया। तेज रफ्तार से जा रही डीसीएम अज्ञात ट्रक के पीछे से टकरा गई, जिससे चालक केबिन में बुरी तरह से फंसकर और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 48 वर्षीय मुद्रिका पटेल निवासी अटरिया गांव, थाना हनुमना, जिला मऊगंज के रूप में हुई। हादसा नेशनल हाईवे पर हुआ, जहां डीसीएम अचानक सामने जा रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक के निकलने का मौका नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।