UP News : महाकुंभ की धरती से मेंटरिंग भारत ने दिया पॉलिथीन मुक्त समाज का संदेश | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। गंगा सेवा दूत का धन्यवाद एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन में टरिंग भारत एवं ज्ञानस्थली फाउंडेशन द्वारा महाकुंभ 2025 में किया गया। गंगा सेवा दूत के मध्य जनजागरुकता एवं कैंसर मुक्त भारत की संकल्पना पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। मेंटरिंग भारत का एक संकल्प– पालीथीन मुक्त समाज के अंतर्गत अपनी पहल अपना कार्य में जूट के बैग का भी वितरण प्रशासन के साथ मिलकर किया गया।
गंगा सेवा दूत को संबोधित करते हुए मेंटेंरिग भारत की मुख्य ट्रस्टी एवं चेयरपर्सन अलका प्रकाश द्वारा प्लास्टिक के द्वारा होने वाली हानियों के विषय में अपने विचार साझा किए।उन्होंने बताया की जो चाय हम प्लास्टिक के कप एवं पॉलीथिन में लेकर आते हैं, उसमें कई प्रकार के रासायनिक तत्व रासायनिक क्रिया के पश्चात इकट्ठे हो जाते हैं जिनका सेवन करने से कैंसर जैसे भयानक रोगों से हम लोग ग्रसित हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि पहले लोहे की कढ़ाई में भोजन बना करता था और हम लोग स्टील अथवा दोना पत्तल में खाया करते थे और उनका उपयोग करने से हम लोग स्वस्थ रहा करते थे परंतु आजकल पानी व अन्य खाद्य पदार्थ प्लास्टिक के डिब्बो में हम तक पहुंचाते हैं यह सब हमारे शरीर को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जो पैकेज्ड फूड एवं फास्ट फूड जिनको हम बड़े चाव से खाते पीते हैं उनकी हानियां अब धीरे-धीरे हमारे शरीर पर परिलक्षित हो रही है। आज चारों तरफ कैंसर के रोगियों की संख्या अचानक से बढ़ गई है l आज आवश्यकता है हमको इस प्रकार की जीवनशैली जीने की जिससे कि कैंसर जैसी भयानक बीमारी को रोका जा सके और उनसे लड़ने के लिए प्रतिरोधी क्षमता पैदा की जा सके। इसके लिए योगा, अच्छा संतुलित भोजन, शुद्ध हवा एवं वातावरण की आवश्यकता है। इसके लिए हमें एकजुट होकर प्रयास करने की आवश्यकता है। आज हमे अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है।
क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। मेंटरिंग भारत की चेयरपर्सन अलका प्रकाश द्वारा महाकुंभ के लोगों एवं पॉलिथीन का प्रयोग ना करें से संबंधित स्लोगन युक्त जूट के बैग का भी वितरण गंगा सेवा दूत के मध्य किया गया और साथ ही उनको इस बात की शपथ दिलाई गई कि वह पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करेंगे और लोगों को पॉलिथीन प्रयोग न करने हेतु भी जागरूक करेंगे साथ ही नशा न करने की भी उनको शपथ दिलवाई क्योंकि सुपारी तंबाकू गुटका बीड़ी शराब आदि नशे के कारण आज हमारे युवाओं के मन मस्तिष्क एवं भविष्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है जिससे हमको लड़ने की आवश्यकता है एक उज्जवल भविष्य के लिए अच्छी जीवन शैली के लिए हमको नशा मुक्त भारत स्वस्थ युवा एवं स्वावलंबी युवा तैयार करने की आवश्यकता है इसके लिए हम सबको जड़ संकल्पित होकर नशा मुक्त भारत बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ ज्ञान प्रकाश सेक्टर मजिस्ट्रेट 9 एवं 10 के द्वारा गंगा सेवा दूत के द्वारा इस महाकुंभ में किए गए कार्यों को सराहा गया साथ ही मेला प्रशासन की ओर से उनको धन्यवाद भी दिया गया उत्तर प्रदेश सरकार ने जिस विश्वास एवं लक्ष्य के साथ गंगा सेवा दूतों को इस महाकुंभ में उतारा था उसको उनके द्वारा धरातल पर जीवन्त किया गया जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने अपने कार्यों को जिस मनोयोग एवं तत्परता के साथ किया है उससे हम सभी उनके प्रति कृतज्ञ हैं। इस अवसर पर क्लीनिंग इंस्पेक्टर अरुण कुमार नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पर्यवेक्षक एवं लेखपाल अभिषेक कुमार काम बफेलो अभियान पर्यवेक्षक एवं लेखपाल लाल बहादुर ज्ञानस्थली की चेयरपर्सन एवं ट्रस्टी सुषमा पांडे उपस्थिति रही।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
Naya Savera
New Delhi
Prayagraj
uttar pradesh
Uttar Pradesh News