Mumbai News: लखनऊ के कवि विनोदशंकर शुक्ल का मुम्बई में हुआ सम्मान | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। कवियों को उनका उचित सम्मान दिलाने व देने वाली एक मात्र संस्था काव्यसृजन न्यास मुम्बई ने अखिल भारतीय काव्य मंच के साथ मिलकर लखनऊ से मुम्बई प्रवास पर आये विख्यात छंदकार व कवि विनोद शंकर शुक्ल के सम्मान में 20-2-2025 दिन गुरुवार को एक बहुत ही शानदार काव्य संध्या का आयोजन श्रीराम जानकी मंदिर खाड़ी नं.3 साकीनाका मुम्बई में डॉ ओमप्रकाश तिवारी की अध्यक्षता व डॉ वर्षा महेश सिंह के संचालन में आयोजित किया। संस्था द्वय ने आ.विनोद शंकर शुक्ल का सम्मान शाल श्रीफल पुष्प गुच्छ से व काव्यसृजन वाटिका 2020 भेट कर किया।
सम्मान मूर्ति विनोद शंकर शुक्ल जी की गरिमामय उपस्थिति में मुम्बई महानगर के कवियों ने अपने व्यस्तम समय से समय निकालकर अपनी रचनाओं से शमा बाँध दिया। डॉ ओमप्रकाश तिवारी ने अध्यक्षीय भाषण में विनोद जी को कोड करते हुए सभी को उनसे सीखने की सलाह दी। प्रा.व अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक अंजनी कुमार द्विवेदी जी ने सभी का आभार प्रकट किया|राष्ट्रगान के उपरांत आयोजन सम्पन्न की घोषणा काव्यसृजन न्यास के अध्यक्ष "आत्मिक"श्रीधर मिश्र जी ने किया|