Jaunpur News : कालेज की कीमती जमीन से प्रशासन ने ढहवाया अवैध निर्माण | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के बीआरपी इंटर कालेज की बेशकीमती जमीन से अवैध निर्माण की शिकायत को मुख्यमंत्री कार्यालय व राज्यमंत्री गिरीश यादव गंभीरता से लिया। शासन की पहल पर हरकत में आए जिला प्रशासन ने रविवार को ढहवा दिया। हिदायत दी कि यदि राजस्व कर्मी व आरोपित दोबारा कब्जा का प्रयास किए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षण संस्थान 105 वर्ष पुराना है। विद्यालय के मैदान पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित सरकार व विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यक्रम होते हैं। जिला प्रशासन लोकसभा, विधानसभा, स्थानीय निकाय के चुनाव व अन्य कार्यक्रमों में इसका उपयोग करता रहता है। इसके लिए बकायदा कालेज को पत्र जारी कर स्थल की मांग की जाती है। बीआरपी व मुक्तेश्वर बालिका इंटर कालेज प्रबंधक प्रधानाचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों ने शनिवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि उमरपुर निवासी गजेंद्र मोहन अस्थाना ने हल्का लेखपाल विक्रांत चौहान से मिलकर अपनी जमीन बताकर नापी कराई और जमीन को नगर के ताड़तला निवासी मुकेश सेठ की पत्नी सोनी सेठ को बेच दिया।
राजस्व विभाग की मिलीभगत से अब मुकेश सेठ की ओर कब्जा किया जा रहा है, जबकि उनकी भूमि हाईवे में अधिग्रहीत की जा चुकी है। उपजिलाधिकारी ने कई बार नाप कराई। आरोप लगाया कि लेखपाल के पास तीन नक्शा है, वह पैसा लेकर आवश्यकता के अनुसार उन नक्शों का उपयोग कर रहा है। मांग किया कि स्थल की मान्य नक्शा से माप कराकर विद्यालय की जमीन को कब्जा से मुक्त कराएं। विद्यालय प्रबंधन ने मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाई थी।
रविवार की सुबह प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव, अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद अस्थाना, प्रधानाचार्य डाक्टर प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल नगर विधायक व राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। श्री यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। उनकी पहल पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, लेखपाल को बुलाकर विद्यालय प्रबंधन की शिकायत को सुना। उन्होंने नाराजगी जताते हुए मौके पर जाकर तुरंत अवैध निर्माण को ढहाने का आदेश दिया। इसके बाद एसडीएम सदर जमीन की नाप कराई और जेसीबी बुलाकर अवैध निर्माण को ढहा दिया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News