Lucknow News : बाइक खड़ी बस से टकराई, दो की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। महाकुम्भ से लौटते समय सड़क हादसे में गोमतीनगर की रहने वाली युवती की मौत हो गई। युवती अपने दोस्त के साथ बाइक से प्रयागराज गई थी। प्रयागराज से लौटते समय उनकी बाइक रोड किनारे खड़ी बस से टकरा गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। युवती की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के मुताबिक़ विनयखंड गोमतीनगर निवासी जागृति जायसवाल (24) पुत्री प्रदीप जायसवाल प्राइवेट जॉब करती थीं। मंगलवार को अपने दोस्त मयंक चौहान के साथ प्रयागराज कुंभ गई थीं। बुधवार को वहां से लौटने के दौरान करीब 11 बजे लखनऊ-प्रयागराज हाई-वे पर भदोखर थानाक्षेत्र के वृंदावन होटल के पास सड़क किनारे खड़ी रोजवेज बस से बाइक टकरा गई।
जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए रायबरेली एम्स पहुंचाया गया। घायल मयंक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं जागृति को लखनऊ रेफर कर दिया। भाई विष्णु ने बताया कि लाने के बाद इलाज के बलरामपुर अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार में छोटा भाई विष्णु जायसवाल, पिता प्रदीप और मां कला जायसवाल हैं।