UP News : लूट के मामले में वांछित चल रहा आरोपी गिरफ्तार | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। बिजनौर पुलिस ने लूट की घटना में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी रोशन जमीर ने 26 फरवरी 2025 को बिजनौर क्षेत्र के नटकुर गांव में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और कनपटी पर कट्टा रखकर उसका मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की थी। बृहस्पतिवार को नटकुर पुलिया पैराडाइज गेस्ट हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय भेजा दिया गया। लखनऊ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना बिजनौर क्षेत्र से लूट के एक मामले में वांछित अभियुक्त रोशन जमीर को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देशन में की गई है। अभियुक्त रोशन जमीर ने 26 फरवरी 2025 को थाना बिजनौर क्षेत्र के ग्राम नटकुर में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की और कनपटी पर कट्टा रखकर उसका मोबाइल लूट लिया था।