Mumbai News : कीर की शिकायत पर आरटीओ ने अवैध पार्किंग उठवाई | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुम्बई। घणसौली स्थित सभी सेक्टर सडक पर वाहन के अवैध पार्किंग से आवागमन में हो रही असुविधा से नागरिक त्रस्त थे। इस घटना की शिकायत घणसौली के वयोवृद्ध नागरिक नरोत्तम कीर ने आवाज बुलंद करते हुए आर टी ओ का ध्यान आकृष्ट किया। आरटीओ ने उक्त घटना को गंभीरता से संज्ञान लेते हुए जनहित और परिवहन बसों के हित में बडा कदम उठाते हुए सडक का अवरूद्ध मार्ग साफ करवाते हुए बडे पैमाने पर की जा रही। अवैध पार्किंग से सडक मुक्त किया। श्रीकीर के इस प्रयास की स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी की सब जगह चर्चा और सराहना की जा रही है। अब देखना है कि आर टी ओ का यह कदम कितना दिन तक चलाया जायेगा जिससे दुबारा सडक जाम करने वाले वाहन व अवैध पार्किंग से लोगों को निजात मिल पाती है।