Jaunpur News : अधिकारीगण पोर्टल पर योजनाओं के प्रगति की समीक्षा स्वयं करें: डीएम | Naya Savera Network
- सीएम डैशबोर्ड और विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड तथा विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक मंगलवार देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग, सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित अन्य योजनाओं की प्रगति के संदर्भ में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि लगातार 03 महीने से जिनकी रैंकिंग खराब है उनका स्पष्टीकरण लिया जाए। बैठक में एक्सईएन विद्युत के अनुपस्थित रहने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए।
नए सड़कों का निर्माण, सड़कों के अनुरक्षण, 15वे वित्त आयोग, में खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को पोर्टल पर नियमित फीडिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी अधिकारीगण पोर्टल पर योजनाओं की प्रगति की समीक्षा स्वयं करें।
इसके पश्चात कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल, यूपीसीएलडीएफ, आवास विकास परिषद, राजकीय निर्माण निगम सहित अन्य से रनिगं ट्रैक,आईटीआई कालेज, मेडिकल कालेज, सिचाई विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं, सेतु निगम के अर्न्तगत चल रही परियोजनाओं, जल जीवन मिशन के अर्न्तगत सीवरेज कार्यो आदि की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयावधि के भीतर पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अरुण कुमार यादव, डीएफओ प्रवीण खरे, ए.सी.एम.ओ डॉ0 राजीव यादव,, डी.सी. एनआरएलएम, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, पर्यटन सूचना अधिकारी, अपल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
We're now on WhatsApp. Click to join.
We're now on WhatsApp. Click to join.
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News