Entertainment News : 'छावा' ने सिर्फ 5 दिनों में की जबरदस्त कमाई | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। छत्रपति संभाजी महाराज की वीरगाथा बताने वाली ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर हर जगह रिलीज हुई। दर्शक पिछले कई दिनों से इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे। बहुचर्चित और बड़े बजट की फिल्म 'छावा' ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई कर ली थी। अब फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है। फिल्म 'छावा' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा दिया है। 'छावा' ने पूरे बॉक्स ऑफिस बाजार पर कब्जा कर लिया है। 'छावा' की लोकप्रियता देश में ही नहीं बल्कि विश्व भर में देखी जा रही है। विक्की कौशल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 'छावा' ने रिलीज के दिन 31 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म ने रविवार को सबसे ज्यादा 48.5 करोड़ रुपये की कमाई की।