Jaunpur News : रिश्वत लेने की शिकायत थानाध्यक्ष के ऊपर पड़ी भारी | Naya Savera Network

अवनीश पाण्डेय

सुइथाकला, जौनपुर। एक वरिष्ठ पत्रकार के रिश्तेदार से रिश्वत लेने का मामला सरपतहां थानाध्यक्ष को भारी पड़ गया। एसपी ने शिकायत पर सख्त रुख अपनाते हुए गुरुवार रात हुए फेरबदल में उन्हें थानाध्यक्ष पद से हटाकर एसओजी (डेल्टा टीम) में भेज दिया। घटना बीते सप्ताह की है, जब डीह अशरफाबाद निवासी एक व्यक्ति को पुलिस ने लकड़ी काटने के आरोप में हिरासत में लिया था। बताया जाता है कि प्रिंट मीडिया के एक बड़े पदाधिकारी रह चुके पत्रकार ने उसकी रिहाई के लिए पैरवी की थी। आरोप है कि पुलिस ने 5 हजार रुपये की रिश्वत लेने के बाद उस व्यक्ति को छोड़ दिया। पत्रकार को इस बात की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।






*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें