Jaunpur News : वंचितों की सेवा के लिए एन.एस.एस संकल्पित : प्रो. राज बहादुर | Naya Savera Network

  • साइबर क्राइम पर जागरूक हो समाज : डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का आयोजन डॉ. अबू मोहम्मद आई.टी.आई. परिसर में हुआ। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. राज बहादुर यादव ने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य समाज के असहाय, वंचित और गरीब तबके की सेवा करना है। युवा शक्ति ही विकसित भारत की आधारशिला है और एनएसएस इसी दिशा में अपना अमूल्य योगदान दे रही है। विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के प्रो. डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर ने साइबर क्राइम जैसी वैश्विक समस्या पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को इस विषय पर अधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो. राकेश यादव ने बालिकाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शिक्षित बालिका ही सशक्त समाज की नींव रखती है।




कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि युवाओं को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।
शिविर में छात्राओं ने सरस्वती वंदना और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ। संचालन अहमद अब्बास खान ने किया। इस अवसर पर शंभू सिंह, हाजी जियाउद्दीन, अजवद कासमी, शीतला प्रसाद मौर्य, शरद सिंह, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, विद्याधर राय, सर्वेश यादव, डॉ. जीवन यादव, डीएलएड प्रभारी आरपी सिंह, डॉ. ममता सिंह, डॉ. राकेश कुमार बिंद, डॉ. विवेक विक्रम, डॉ. नीलेश सिंह, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. प्रेमलता गिरी, डॉ. आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, प्रवीण यादव, सुमित, हर्ष, राजन, संजना, प्रिया, आंचल, स्नेहा, श्रेय्या, खुशी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों ने युवाओं से समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।




*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें