Jaunpur News : हर्षाेउल्लास के साथ मनाई गयी श्री संत गाडगे जी का जयंती समारोह | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। केराट कोट (केरारवीर मन्दिर) स्थित नवनिर्मितश्री संत गाड्गे धोबी धर्मशाला प्रांगढ़ में श्री संत गाडगे धोबी कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार कन्नौजिया की अध्यक्षता में बाबा सन्त गाडगे जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा संत गाड्गे जी की प्रभातफेरी प्रातः 10 बजे से भण्डारी स्टेशन से आरम्भ होते हुये नगर के मुख्य मार्गो सुतहट्टी  चौराहा, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज से होते हुये केरारवीर नवनिर्मित श्री संत गाडगे धोबी धर्मशाला स्थित प्रभातफेरी का समापन के साथ सभा के रुप में परिवर्तित हुआ पश्चात संत गाडगे के तस्वीर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण द्वारा जयंती समारोह के मुख्य अतिथि गिरिशचन्द्र यादव, खेल-कूद एवं युवा कल्याण उत्तर प्रदेश शासन व विशिष्ट अतिथि ज्ञान प्रकाश सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता, शैलेंद्र कनौजिया एस.डी.एम. सदर, अजीत रजक सी.ओ. केराकत, मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, दिनेश टण्डन जी पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, निखिलेश सिंह पूर्व अध्यक्ष श्री दुर्गा महासमिति जौनपुर, अस्मिता सेन खण्ड विकास अधिकारी मुफ्तीगंज द्वारा पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर सभा का शुभारम्भ हुआ इस अवसर पर जनपद के अन्य गणमान्य सहित भारी संख्या में स्वजातिय बन्धु उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि गिरीश चन्द्र यादव जी ने कहा कि आज समाज जागरुक हो चुका है सरकार सभी समाज के लोगों को आगे बढ़ाने में अपना महत्पवूर्ण योगदान दे रहा है। अतिथि के रुप में उपस्थित ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा संजय कन्नौजिया जी के मार्गदर्शन पर समाज को आगे लाने के लिए जिस तरह से लगे हुए हैं मैं संजय कन्नौजिया जी को बधाई देता हूं साथ ही हमारे द्वारा जो भी योगदान होगा उसमें मैं हर सम्भव मदद के लिए तैयार रहूंगा। 



प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार कन्नौजिया ने कहा कि आज समाज जाग उठा है और संगठित है जो समाज के हित में कार्य करेगा समाज उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर एक दूसरे का सहयोगी बनेगा। सभा को सम्बोधित करते हुए दिनेश चौधरी ने समाज के युवाओं को समाज को उचाई पर लाने के लिए आगे आना होगा ऐसे युवाओं के साथ मैं हमेशा आगे रहूँगा। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वजातिय महिला पुरुष एवं बच्चों ने प्रभात फेरी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अन्त में बाबा का भण्डारा प्रसाद स्वरुप सभी ने ग्रहण किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार कन्नौजिया एवं कार्यक्रम में आये हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रदेश अध्यक्ष संजय कन्नौजिया ने किया। 

उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से  प्रदेष कोशाध्यक्ष राजकुमार कन्नौजिया, नन्दलाल कन्नौजिया, हरिशंकर कन्नौजिया, श्याम कुमार कन्नौजिया, राकेश कन्नौजिया, रमेश कन्नौजिया, जिलाध्यक्ष डॉ दिनेश कन्नौजिया, एडवोकेट अनूप कन्नौजिया, एडवोकेट शैलेश कन्नौजिया, संजय कन्नौजिया, राजपति कन्नौजिया, गौतम कन्नौजिया, अनिल कन्नौजिया, अखिलेश कन्नौजिया, पन्धारी कन्नौजिया, सुरेन्द्र कन्नौजिया, दिलीप कन्नौजिया, अनिल कन्नौजिया, कन्हैयालाल कन्नौजिया, रिशू कन्नौजिया, पप्पू कन्नौजिया, लाले कन्नौजिया, मक्खन कन्नौजिया सहित सैकड़ों की संख्या में स्वजातिय बन्धु उपस्थित रहे।




*तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806 | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें