Jaunpur News : देश के भविष्य का निर्माण करेंगे आज के छात्र : अवधनाथ | Naya Savera Network
- धूमधाम से मनाया गया विद्यालय का वार्षिक उत्सव
रामाज्ञा यादव
जलालपुर, जौनपुर। क्षेत्र के जंगी पीजी कॉलेज असबरनपुर में विद्यालय का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अवधनाथ पाल तथा विशिष्ठ अतिथि समाजवादी पार्टी के लाल बहादुर यादव रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद मछलीशहर सुश्री प्रिया सरोज एडवोकेट ने की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ-साथ स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्य अतिथि डॉ. अवधनाथ पाल ने कहा कि आज के छात्र कल देश के भविष्य का निर्माण करेंगे कोई डॉक्टर बनेगा, कोई वैज्ञानिक बनेगा, कोई इंजीनियर बनकर राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान करेगा। उन्होंने बताया कि नेता जी मुलायम सिंह यादव ने ही इस महाविद्यालय का शिलान्यास किया था। उनकी सोच थी कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण हो सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद मछलीशहर सुश्री प्रिया सरोज एडवोकेट ने कहा कि हमारे पिताजी का एक सपना था जो विद्यालय की स्थापना करके साकार हो गया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि आप लोगों के पास जो ऊर्जा है। उसे शिक्षा ग्रहण करने तथा समाज की सेवा में लगाने का कार्य करें। इस अवसर पर जंगी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रशासक धनंजय कुमार सरोज प्रिंस द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन छात्रों को साइकिल तथा अन्य 150 छात्रों को किट बैग देकर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ लिपिक प्रेम प्रकाश यादव द्वारा विद्यालय का वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं अभिभावकों तथा क्षेत्र की जनता के प्रति विधायक केराकत एवं पूर्व सांसद तूफानी सरोज द्वारा आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर इंदु प्रकाश सिंह पमपम, अरुण कुमार यादव, अजीत चौरसिया, डॉ. सरफराज, संजय राजभर, सभाजीत यादव, सुरेश यादव, प्रेम प्रकाश यादव, विद्यालय के प्राचार्य मीताराम पाल, डॉ. सुमन, राहुल त्रिपाठी, रुखसार अहमद के अलावा विद्यालय परिवार के सभी अध्यापक, अध्यापिकाएं, कर्मचारी गण उपस्थित रहे। संचालन दिनेश कुमार यादव ने किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News