Jaunpur News : आरोपी के निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़, जलाया मड़हा | Naya Savera Network

  • वसीरपुर गांव में स्थिति तनावपूर्ण 

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के वसीरपुर गांव में रविवार की शाम को गोलीकांड की घटना के बाद सोमवार की सुबह दूसरे पक्ष के लोगों ने आरोपियों के एक निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ किया और वहां रखे एक छोटे मड़हे को जला दिया। आक्रोशित लोगों द्वारा जब इस तरह के तोड़फोड़ तथा मड़हा जलाने की जानकारी हुई। तब लोगों में आरोपियों के मुख्य मकान पर तैनात पुलिस के जवानों को जानकारी दी। जानकारी होते ही को पुलिस के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना में शामिल लोग तब तक भाग चुके थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले को बताया। उनकी सूचना पर सीओ सिटी आईपीएस आयुष श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने थाना प्रभारी को कुछ निर्देश दिया तथा एक कम्पनी पीएससी की तैनाती करवा दी। फिलहाल गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।


*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad




नया सबेरा का चैनल JOIN करें