Jaunpur News : गोलीकांड की घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। वसीरपुर गांव में हुए गोलीकांड को लेकर जहां पीड़ित पक्ष आरोप लगा रहा कि घटना में प्रधान के घर के मनबढ़ लोग आवास सर्वे से नाराज होकर मनीष के साथ गली-गलौज तथा मारपीट किया था। उसके बाद जब लोगों ने विरोध किया तब प्रधान के परिवार के लोग गोली चलाकर बीडीसी मनीष तथा सूरज को गोली मारी थी तथा राजन को चाकू मारकर घायल किया। वहीं अन्य कुछ लोगों का कहना है कि जब गांव में मनीष तथा प्रधान के परिवार के रामहित से कहासुनी होने लगी तब किसी ने पुलिस को सूचना दिया था। पुलिस के 2 सिपाही मौके पर पहुंच गए थे। जब पुलिस के जवान रामहित के मकान के पास मौजूद थे। तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने पथराव किया। उसके बाद गोलियां चलाई गयी। हालांकि वास्तविकता जो भी हो यह बातें गांव के लोगों द्वारा बताई जा रही है।