Jaunpur News : अपार आईडी के नाम पर वेतन रोकना तानाशाही : रमेश सिंह | Naya Savera Network
- 7 फरवरी को डीआईओएस कार्यालय पर होगा विरोध प्रदर्शन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट की जनपदीय बैठक जिलाध्यक्ष तेरस यादव की अध्यक्षता में बीआरपी इंटर कालेज में हुई जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी तदर्थ शिक्षकों का वेतन न दिया जाना तथा अपार आई.डी. बनवाने के नाम पर जनवरी माह का वेतन बाधित किए जाने पर विचार-विमर्श किया गया। प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने कहा कि अपार आई.डी. के नाम पर जनवरी माह का वेतन रोका जाना पूरी तरह से तानाशाही है। ठकुराई गुट इसका पूरजोर विरोध करता है। 25 वर्षों से कार्यरत तदर्थ शिक्षकों का उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद अभी तक उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है। दोनों ज्वलंत समस्याओं को लेकर 7 फरवरी 2025 को पूरे प्रदेश के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर एक विशाल धरना किया जायेगा तथा शिक्षा निदेशक को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंपा जायेगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह एवं प्रदेश मंत्री डा. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय को आदेश है कि अपार आई.डी. अभिभावकों के सहमति पर बनाया जाना चाहिए इसके बाजवूद तानाशाही तरीके से शत-प्रतिशत बनवाने तथा न बनने पर वेतन रोकना सर्वथा अनुचित है। इसका पूरजोर विरोध किया जायेगा। जिलाध्यक्ष तेरस यादव एवं कार्यकारी अध्यक्ष अतुल कुमार सिंह ने जनपद के शिक्षकों का आह्वान किया कि 7 फरवरी जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर पहुंच कर इस तानाशाही निर्णय पुरजोर विरोध करें।
बैठक में कोषाध्यक्ष सै. हसन सईद, प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, दयाशंकर यादव, पारसनाथ सिंह, रविन्द्र प्रसाद मिश्रा, समर बहादुर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News