Jaunpur News : अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम सभा गैरवाह की एक महिला की गुरुवार को अज्ञात वाहन से हुई टक्कर के कारण मौत हो गई। जानकारी के अनुसार 55 वर्षीय केवला देवी पत्नी अभयराज राजभर, निवासी गैरवाह (डणवा) थाना सरपतहां गुरुवार को बिलवाई शिव मंदिर मेले में गई थीं। मेला परिसर के पास बिलवाई-शाहगंज मार्ग पर एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पवई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती कर इलाज शुरू किया। सिर और कमर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान ही उनकी मृत्यु हो गई।
पुलिस ने काफी प्रयास के बाद महिला के परिजनों से संपर्क किया और देर शाम उनके घर सूचना भेजी। परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के पश्चात अगले दिन शुक्रवार दोपहर पुलिस ने मृतका का शव उनके परिजनों को सौंप दिया। इस दर्दनाक घटना से परिजन बहुत आहत हैं। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News