Jaunpur News : छात्रवृत्ति परीक्षा में 351 छात्रों ने हासिल की सफलता | Naya Savera Network

  • 4 वर्षों में मिलेगी 48 हजार रुपए छात्रवृत्ति

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। डायट प्राचार्य, उप शिक्षा निदेशक डॉ. विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025-26 में जनपद में 351 छात्रों ने सफलता हासिल की। इस परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को प्रतिमाह रुपया 1000 की दर से 1 वर्ष में रुपया 12,000 तथा 4 साल (नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक) कुल 48000 रुपया प्राप्त होगा। आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की मदद के लिए राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति शुरू की गई थी। इसके लिए आठवीं में पढ़ने वाले जनपद से 4570 बच्चों ने आवेदन किए थे। 10 नवंबर को प्रदेश स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया गया था। परीक्षा में 4082 बच्चे शामिल हुए थे। जनपद के लिए कुल आवंटित छात्रवृत्ति 358 है जिसमें कुल 351 छात्रों ने सफलता प्राप्त किया। अनुसूचित जनजाति के छात्र न होने के कारण 7 को छात्रवृत्ति नहीं मिल सकी। कंपोजिट स्कूल मयंदीपुर 6 छात्र, कंपोजिट स्कूल डीह अशरफाबाद 9 छात्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय परसीन शाहगंज 6 छात्र ने सफलता प्राप्त किया। राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्र परीक्षा में समस्त सफल छात्रों उनके शिक्षकों को जनपद नोडल शिक्षक डॉ ओमप्रकाश गुप्त एवं दुष्यंत मिश्र ने हार्दिक बधाई प्रेषित किया है।




*𝐀𝐃𝐌𝐈𝐒𝐒𝐈𝐎𝐍𝐒 𝐎𝐏𝐄𝐍 𝟐𝟎𝟐𝟓-𝟐𝟔  | 𝗔𝗡𝗝𝗨 𝗚𝗜𝗟𝗟 𝗔𝗖𝗔𝗗𝗘𝗠𝗬 𝗞𝗔𝗧𝗚𝗛𝗔𝗥𝗔, 𝗝𝗔𝗨𝗡𝗣𝗨𝗥 | Contact Now: 7705012959, 7705012955  | Naya Savera Network*
Ad

*👨‍🚀 Gen-Next Space Heroine  at Mount Litera Zee School 🚌 📚 Admission Open NURSERY TO GRADES IX & XI 🟠 Science 🟠 Commerce 🟠 Humanities 🎒 ENROLL TODAY and 🎓 set you children on the path to brighter future 📲 7311171181, 7311171182 📍 Campus Location : Fatehganj, Jaunpur*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें