Jaunpur News : एनएसएस शिविर से होता है नैतिकता का विकास: डा. राज बहादुर | Naya Savera Network
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित माता प्रसाद आदर्श महाविद्यालय भभौरी में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस शिविर के 5वें दिन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. राज बहादुर यादव समन्वयक एनएसएस पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं में नैतिकता का विकास होता है। इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं आम जनमानस को पर्यावरण, यातयात सुरक्षा, शिक्षा आदि के प्रति जागरूक करते हैं। महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. तिलकराज सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर अभिवादन किया। महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आनन्द सिंह व डॉ. प्रियंका सिंह ने अगले दिन की रूप-रेखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. शकील अहमद, मनोज कुमार, मोखन राम, हरिलाल विश्वकर्मा, डब्लू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News